शिवपुरी मुक्तिधाम से दिवंगतों के परिजन 25 जून तक प्राप्त करें अस्थियां

 

डेमो चित्र


शिवपुरी। शिवपुरी मुक्तिधाम में विगत तीन वर्ष एवं कोविड महामारी के दौरान अंतिम संस्कार किए गए है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए थे कि समय निर्धारित कर दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दी जाए जिससे वह अस्थियां प्राप्त करें।

 नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि दिवंगतों के परिजन 25 जून तक अस्थियां प्राप्त कर सकते है। यदि कोई भी परिजन इस दौरान दावा प्रस्तुत नहीं करता है तब नगर पालिका द्वारा  विधिविधानपूर्वक अस्थियों का विसर्जन कर दिया जाएगा। शिवपुरी मुक्तिधाम पर पिछले दो-तीन वर्षो से 16 दिवंगतों (मृतकों) की अस्थिया लॉकर में रखी हुई है।

 उनके परिजन अस्थियों के विसर्जन हेतु नहीं आए हैं। इसके अलावा पिछले दो माह से 80 मृतकों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया है। उनकी अस्थियां भी मुक्तिधाम के लॉकर में रखी हुई है जिन्हें लेने के लिए उनके परिजन अभी तक नहीं आए हैं। इन सभी अस्थियों का हिंदू वैदिक परम्परा के अनुसार जलप्रवाह में विसर्जन किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post