14 दिन पहले कोरोना से मॉं को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब दो मरीज़ों प्लाज़्मा देकर बचाई जान




ये है सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर। खुद और इनकी मॉ कोरोना से हाल ही में संक्रमित हुए थे। अपने साथ मॉ का भी इलाज किया। जबकि उन्हें बचा नहीं सके। कोरोना से उनकी माँ उषा देवी का निधन हो गया। इसके बाद खुद बीमारी से उबरे और ड्यूटी जॉइन की। 


कोरोना की खबरों से परेशान लोगों की इस दौर में मदद भी करते रहे। दस दिन पूरे होने के बाद उन्होंने स्वयं जाकर एंटीबॉडी टेस्ट कराया। स्कोर अछा आने के बाद समाज सेवी अनीस शर्मा, नीलेश व प्रिंस से संपर्क किया। आज मालूम हुआ कि कोरोना से संघर्ष कर रहे नमन गुप्ता और राजेन्द्र तोमर को प्लाज़्मा की जरुरत है। ऐसे में ऑफिस से उठकर उन्होंने प्लाज़्मा डोनेट किया। 


श्री तोमर बताते हैं कि माँ को खोने का ग़म उन्हें पता है। ऐसे दौर में जो अपने परिवार के लोगों को खो रहे हैं उनका दुख बहुत बड़ा है। हमें एक दूसरे की मदद कर इस विपत्ति से बाहर आना है। उन्होंने सभी से अपील भी की है कि जो भी कोरोना से स्वस्थ हुए हैं वे आवश्यक तौर पर  प्लाज़्मा डोनेट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post