बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले में घायल होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ी, Z कैटेगरी के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी




भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को और हाईटेक कर दिया गया है। डायमंड हार्बर में हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया। उन्हें मौजूदा समय में जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z-category security) प्राप्त है। दरअसल 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले के वाहन पर हमला किया गया था, जब वह डायमंड हार्बर जा रहे थे।


इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हां जानकारी मिली है कि मुझे बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है, लेकिन मैंने अभी देखा नहीं है.' उन्होंने इसी बहाने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ही नहीं है. रोज हमारे एक कार्यकर्ता की मौत हो रही है और यह सब ममता जी के इशारे पर हो रहा है.'

बता दें कि पिछले गुरुवार को जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल यात्रा के दौरान डायमंड हार्बर में उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था. बीजेपी ने कहा था कि इस हमले में विजयवर्गीय सहित कई बीजेपी नेता घायल हो गए थे. बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था और इसे प्रायोजित हमला बताया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post