जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने सौपा ज्ञापन



वार्ड क्रं.32 के वार्डवासियों के द्वारा डिप्टी कलेक्टर से की उचित कार्यवाही की मांग


शिवपुरी- नगरीय प्रशाासन द्वारा जब जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो इन समस्याओं को लेकर वार्डवासियों के बीच महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन द्वारा वार्ड की प्रमुख समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा। यहां महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने बताया कि वार्ड क्रं.32 के रहवासी मूलभूत समस्याओं से परेशान है जिसमें वार्ड के रहवासी कल्लू मम्ब से लेकर सुभाष खटीक तक नलों में 20 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है वार्ड क्रं.32 के लोग पानी खरीदकर अपना गुजारा कर रहे है यह समस्या यहां विकराल रूप ले रही है, गरीब जनता, फल वाले, मजदूर वर्ग इसी प्रकार से पीने का पानी खरीदने को मजबूर है, वार्ड में 15 दिन पहले लाईन डालकर कनेक्शन करा दिए गए पर उनमें अब तक पानी नहीं आया है बाल्व तक नहीं लगाए गए है, परेशान जनता का कहना है कि सम्पवैल टंकी जो फिजीकल पर है अगर उससे लाईन लाई जाए और उसे कुऐं से जोड़ा जाए तो पेयजल समस्या का हल हो सकता है, वार्ड क्रं.32 में नालियों की सफाई ना होने के कारण गंदगी का अंबार है इससे बीमारियों फैलने की आशंका है इसलिए नियमित साफ-सफाई कराई जाए। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के साथ वार्ड 32 के रहवासी भी मौजूद रहे जिनमें रमेशचंद्र शाक्य, आरती शाक्य, लक्ष्मी, ज्योति, कमल, विनाद, रती, नरेश शाक्य, भगवती, पनिया बाई, सुधा, भूरी बाई, रीना, विनोद खटीक, कुसुम, दिनेश शाक्य, ममता, विकास, ऊषा, धर्मेन्द्र आदि सहित अन्य वार्डवासी शामिल रहे जिन्होंने अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post