केन्द्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में जिला कांग्रेस ने किसान आन्दोलन के लिए किया समर्थन,सौंपा ज्ञापन



महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के निर्देशन में भारत बंद का समर्थन करती हुई नजर आई महिला कांग्रेस

शिवपुरी- केन्द्र सरकार के तीनों कृषि बिल भले ही पारित कर उन्हें लागू कर दिया गया लेकिन इससे किसानों की जीवन बर्बादी की ओर हो गया है ऐसे कृषि बिल जो किसानों को आबाद करने के बजाए बर्बाद कर वह कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आज भी कांग्रेस पार्टी भारत बंद का आह्वान करते हुए इसे समर्थन प्रदान करती है और हम कृषि बिलो का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग करते है यह बात कही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने जो जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की अगुवाई करते हुए कलेक्टे्रट परिसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए बोल रही थी। इस दौरान महिला कांग्रेस की महिला पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष रामसखी जाटव व कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन किया और जिला कांग्रेस के निर्देशन में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होकर इस बंद को सफल बनाया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को सौंपा गया जबकि महिला कांग्रेस के द्वारा जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को सौंपा गया। इस ज्ञापन में समस्त कांग्रेसजनों ने कृषि बिल वापसी की मांग की और दिल्ली में हो रहे किसानों के आन्दोलन को समर्थन देते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े होने वायदा भी किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष वासित अली, महामंत्री राजेन्द्र गुर्जर, कार्यालय महामंत्री जि.कां.राजेशबिहारी पाठक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस सोनू सिकरवार, यूथ कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष अमित शिवहरे, जिला प्रवक्ता विजय चौकसे, सेवादल जिलाध्यक्ष हरीश खटीक, एनएसयूआई अध्यक्ष् पुनीत शर्मा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष बलवीर सिंह मिर्धा, मोहन सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह आदि सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post