राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण


श्योपुर के अध्यक्ष माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसएस रघुवंशी सचिव माननीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री आरएम भगवती जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी   विभूति तिवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पीएलवी हनुमान तिवारी द्वारा  श्योपुर जिले की    तहसील कराहल के ग्राम    आवदा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया रैली निकाली गई पंपलेट वितरण किए गए 




आदिवासी बस्ती में कार्यक्रम आयोजित कर नशे से होने वाले  दुष्परिणामों के  बारे में जानकारियां दी गई माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सहायता अधिकारी का संदेश सुनाया नशा करने से पैसा और शरीर की हानि होती है कुपोषण पड़ता है 


नशे की गिरफ्त में आने से कई तरह के अपराध हो जाते हैं कमजोर शरीर को कई तरह की बीमारियां हो जाती है इसलिए नशे को त्यागना चाहिए जिस से प्रभावित होकर सहरिया आदिवासी बस्ती के लोगों ने शराब तथा गुटखा त्यागने का संकल्प लिया तथा समाज में आदिवासी लोग इसका प्रचार प्रसार करेंगे तथा नशे का बहिष्कार करेंगे आदिवासी समाज के अन्य लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए काम करेंगे साथ ही पीएलवी हनुमान तिवारी द्वारा  बताया गया कि विधिक सेवा एवं  विधिक परामर्श हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  एडीआर भवन जिला न्यायालय श्योपुर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं 


इस अवसर पर सहरिया आदिवासी समुदाय के लोग कपूर चंद्र सहरिया सुल्तान आदिवासी श्रीलाल आदिवासी राजाराम सेमरिया रामचरण आदिवासी अन्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post