शिवपुरी: विधानसभा उपनिर्वाचन 2020- जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों से 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

 



शिवपुरी।  जिले में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। सोमवार 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था। 

इसके उपरांत अब 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं। गत 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के दौरान 4 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे। 
सोमवार को 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद शेष रहे सभी 26 प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की गई।
    
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नाम वापसी के बाद जिले की 24 पोहरी और 23 करैरा विधानसभा दोनों क्षेत्र से 13-13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव मैदान में इतने उम्मीदवार

विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी जसमंत जाटव, इंडियन नेशनल कांग्रेस अभ्यर्थी प्रागीलाल जाटव, बहुजन समाज पार्टी राजेेंद्र प्रसाद, समाजवादी पार्टी दिनेश परिहार, जन अधिकार पार्टी नारायण प्रसाद वंशकार, राष्ट्रीय वंचित पार्टी महेश खटीक(सेजवार), राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी राजकुमारी प्रजापति, वंचित बहुजन आघाडी सिरनाम और उदय सिंह जाटव, गुलाब सिंह अहिरवार, गंगाराम पमार, बलराम जाटव, राजा भईया प्रजापति निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में बहुजन समाज पार्टी केलाश कुशवाह, भारतीय जनता पार्टी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, इंडियन नेशनल कांग्रेस हरीबल्लभ शुक्ला, आंबेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया उम्मेद सिंह आदिवासी, समाजवादी पार्टी इंजी.गिर्राज सिंह दुल्हारा, राष्ट्रीय वंचित पार्टी विनोद धाकड़, बहुजन मुक्ति पार्टी विनोद शाक्य, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी वेभव उर्फ वंटी राजे और निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश परिहार, तौफिक मोहम्मद, पारम सिंह रावत, राधे धाकड़, सतेन्द्र धाकड़ शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post