तहसीलवार सिक्युरिटी गार्ड भर्ती शिविर 13 जुलाई से 21 जुलाई तक
शिवपुरी, 04 जुलाई 2020/ शिवपुरी जिले की तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदाय किये जाने हेतु निजी क्षेत्र की सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी एसएससीआई एसआईएस जिला नीमच द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसके तहत तहसीलवार सिक्युरिटी गार्ड भर्ती हेतु शिविर 13 से 21 जुलाई तक प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएगें।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों की सिक्युरिटी गार्ड भर्ती 13 जुलाई को तहसील कोलारस में, 14 जुलाई को बदरवास में, 15 को खनियांधाना में, 16 को नरवर में, 17 को पोहरी में, 18 को पिछोर, 20 को करैरा एवं 21 जुलाई को तहसील शिवपुरी में संबंधित जनपद पंचायत में उपलब्ध कक्ष में आयोजित की जाएगी। भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु 20 से 35 वर्ष ऊंचाई 168 से.मी., शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हो। ऐसे युवक सम्मलित हो सकते है। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 250 रूपये (चयनित होनेे के पश्चात) एवं चयनित युवाओं को प्रशिक्षण का व्यय संस्था दवारा निर्धारित लगभग 9500 जिसका भुगतान चयनित युवाओं द्वारा ज्वाईनिंग के समय पर करना होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment