कोरोना के चलते देश को समर्पित रहा ईद का त्यौहार सलाम कर दी मुबारकबाद*

*आबिद बख्श 9755060045* 

 अमन शांति भाईचारे व खुशी के  त्यौहार ईद को खोड़ के लोगों ने बड़ी ही सादगी के साथ मनाया | अगर ईद की बात की जाए तो इस बार कैलेंडर मैं तारीख के साथ ईद की छुट्टी  तो थी | मगर लोगों के चेहरो से ईद की खुशी गायब और चेहरे मुरझाए हुए थे | इस बार जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने अपनी जड़े जमा ली है | और इस महामारी से आज हमारा देश भी जूझ रहा है| इसीलिए यह बिल्कुल  नामुमकिन है | की एक ओर हमारा हिंदुस्तान दर्द तकलीफ और बेबसी मैं कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा हो और वहीं ईद के त्यौहार की खुशियां मनाई जाए | इसी को ध्यान में रखते हुए | खोड़ के मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा जहां शासन के नियमों का पालन करते हुए | सोशल डिस्टेंशन के साथ ईद की नमाज अदा की तो वही  एक दूसरे को सलाम करते हुए ईद की मुबारकबाद दी साथ ही इस महामारी के खिलाफ खोड मुस्लिम समाज के हर एक घर ने नए कपड़ों में पैसे खर्च ना कर अपना योगदान देते हुए | खोड से लगभग 30 किलोमीटर दूर  एनएच 27 अमोला पुल के पास जाकर अपने घर लौट रहे गरीब मजदूरों को खाने के एक हजार पैकेट एक क्विंटल केले तो वही छोटे-छोटे बेबस बच्चों को सैकड़ों बिस्कुट पैकेट पानी पाउच आदि वितरण किए | और उनकी दर्द तकलीफ को कम करने का प्रयास किया साथ ही कहीं ना कहीं इस जंग में कोरोना वॉरियर्स बनकर प्रशासन की मदद की और साथ में मुस्लिम समुदाय के बच्चों में भी हर मुश्किल परिस्थिति में लोगों के मदद करने  की एक सोच उनके जहन में डाली जिससे वह आगे बड़े होकर हर परिस्थिति में देश में अपना योगदान दे सकें यह कार्यक्रम खोड मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ साथ शिवपुरी के मुस्लिम भाइयों के द्वारा भी साथ आकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया साथ ही धर्मेंद्र सोनी , आनंद वर्मा, वीरू यादव, जैसे लोगों का भी भरपूर सहयोग रहा | यह कार्यक्रम समीउल्लाह कुरैशी ,हाफिज सोहेल मोहम्मद ,आबिद बख्श पत्रकार ,इरशाद मोहम्मद कुरेशी, नासिर खान ,जावेद कुरेशी आमिर अब्बास ,राहुल ,सोहिल कुरेशी, शाहरुख कुरेशी, साजिद बक्स ,सिमरन कुरैशी, आशना बक्स, सैफी कुरेशी ,जुम्मन खान, आजम खान, सलमान खान, शानू खान ,अयान बक्स, बंटी खान, तौफीक खान, आदि सभी लोगों के मदद से यह कार्यक्रम सफल हो सका और खोड के मुस्लिम समाज के हर एक घर के द्वारा कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में मदद की गई | और इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने का अहद करते हुए |अल्लाह ताला से दुआ की या अल्लाह इस पूरी दुनिया से हमारे हिंदुस्तान से इस बीमारी का खात्मा करते हुए| हमें पहले जैसा हिंदुस्तान अता फरमा आमीन

Post a Comment

Previous Post Next Post