#देश के सभी प्रतिष्ठित हिंदी अखबारों को अपनी बेबाक लेखनी से परिपूर्णता दे चुके है।डॉ हिंदुस्तानी हिंदी पत्रकारिता में नवोन्मेषी पसन्द शख्स है।
#जिस दौर में लोग कम्प्यूटर और इंटरनेट पर हिंदी पत्रकारिता की कल्पना ही करते थे तब डॉ हिंदुस्तानी ने "बेवदुनिया"का प्रयोग कर इस इंटरनेट के महासागर में हिंदी पत्रकारिता की पताका गाढ़ दी थी
# नईदुनिया, भास्कर, नवभारत टाइम्स जैसे बड़े ब्रांड वाले अखबारों के अनुभव से आभूषित डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी इंदौर से निकलने वाले हिंदी के प्रयोगधर्मी अखबार' प्रजातंत्र' के संपादक है।
#आज विश्व संवाद केंद्र भोपाल के ऑनलाइन जलसे में उनको यह पुरष्कार देने की घोषणा की गई है।
#हिंदी पत्रकारिता के विद्यार्थियों और कार्यरत पत्रकारों के लिए डॉ हिंदुस्तानी चलती फिरती पाठशाला है।
#उनके चयन के लिए विश्व संवाद केंद्र भोपाल भी समानन्तर अभिन्दन का अधिकारी है।
#हार्दिक शुभकामनाएं डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी जी
No comments
Post a comment