माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार करें मूल्यांकन, कलेक्टर के निर्देश - लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही



शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2020 की अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन माध्यमिक शिक्षा मण्डल  के दिशा निर्देशों के अनुरूप गृह मूल्यांकन किया जा रहा है। 

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।


समस्त विकासखण्डों में किए जा रहे मूल्यांकन के निरीक्षण हेतु विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा निरीक्षण कर मूल्यांकन प्रक्रिया का जायजा लिया जा रहा है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने पोहरी एवं खनियाधाना क्षेत्र में मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया।

उन्होंने सभी मूल्यांकन कर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकन करते समय उत्तरपुस्तिकाओं के पास छोटे बच्चों को खडा न करें। साथ ही उसी टेबिल पर जिस पर अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं रखी है पानी का गिलास इत्यादि सामग्री न रखें, जिससे उत्तरपुस्तिकाओं के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन सकती है। इससे मूल्यांकन प्रभावित हो सकता है।


जिनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उन  मूल्यांकनकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पोहरी विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल पोहरी की अध्यापक श्रीमती निशा लक्ष्मी सवालखिया का है। 

निरीक्षण दल द्वारा उपलब्ध फोटोग्राफ को देखने पर सामने आया है कि मूल्यांकन के दौरान छोटे बच्चे को पास में खड़ा किया गया है। बच्चों द्वारा उत्तरपुस्तिका को क्षतिग्रस्त किया जा सकता है। अतः श्रीमती निशा लक्ष्मी सवालखिया, अध्यापक को लापरवाही पूवर्क मूल्यांकन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
 
सभी मूल्यांकनकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि मूल्यांकन बोर्ड के निर्देशानुसार किया जाए, उत्तरपुस्तिकाओं को सुरक्षित ढंग से अलमारी में ताले में रखा जाए तथा जिस कक्ष में मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है, उस कक्ष में छोटे बच्चे अथवा अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न हो, साथ ही उत्तरपुस्तिका के अनुक्रमांक पर लगा हुआ होलोक्राफ्ट स्टीकर किसी भी स्थिति में न हटाया जाए। मूल्यांकन की गोपनीयता पूर्णरूप से बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post