शिवपुरी। कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिले में रविवार को शिवपुरी शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रखा गया।
लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका द्वारा शहर को सैनिटाइज करने का काम किया गया। नगर पालिका की टीम ने प्रमुख चैराहों, मार्गों और बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन हो या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने भी भ्रमण किया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन हो या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने भी भ्रमण किया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री के के पटेरिया, सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। इस लॉक डाउन में शहर की जनता का भी सहयोग देखने को मिला।
No comments
Post a comment