जिले में प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा


शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ 
 नवीन कृषि उपज मण्डी पिपरसमां में प्याज, लहसुन का क्रय-विक्रय का कार्य प्रारंभ किया जाना है। प्याज का क्रय-विक्रय का कार्य तहसीलवार किया जाएगा। जिसके तहत संपूर्ण शिवपुरी तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 30 अप्रैल, 04 मई, 08, 14, 19, 26 एवं 30 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी निर्देश के तहत कोविड-19 (कोराना वायरस) संक्रमण अवधि में प्याज लहसुन विक्रय कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अंकित तिथि में जिन तहसीलों की प्याज लहसुन विक्रय के लिए आएगी। उस ग्राम के पटवारी एवं रोजगार सहायक, सचिव एवं जनपद पंचायत की जिम्मेदारी होगी कि वे डोंढी पिटवाकर ग्राम के कृषकों को सूचना देंगे।
इसी प्रकार कोलारस तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 01 मई, 05, 11, 15, 20 एवं 27 मई को, पोहरी एवं बैराड़ तहसील क्षेत्र के किसानों की प्याज 02 मई, 06, 12, 16, 21 एवं 28 मई तथा शेष संपूर्ण तहसील क्षेत्रों के किसानों की प्याज 07 मई, 13, 18, 22 एवं 29 मई को क्रय-विक्रय की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post