जेल में बंदियों से परिजनों की बातचीत हेतु जेल प्रशासन ने जारी किए नम्बर, 20अप्रैल से कर सकेंगे फोन पर बातचीत-जानिए खबर



20 अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगी सुविधा, सुबह 10 से 1 बजे तक कर सकेंगे बात

शिवपुरी। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते सर्किल जेल शिवपुरी में बंदियों से परिजनों की मुलाकात को बंद कर दिया था परंतु अब जेल मुख्यालय म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार बंदियों से उनके परिजन दूरभाष नम्बर पर बात कर सकेंगे। यह सुविधा सोमवार 20 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। जिसके लिए जेल प्रशासन द्वारा चार नम्बर जारी कर दिए हैं।
  सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंदियों से मुलाकात जेल के मुलाकात कक्ष में होना सम्भव नहीं है। ऐसी स्थिति में जेल मुख्यालय के आदेशानुसार शिवपुरी जेल में 4 जीएसएम सिम वाले लैण्ड लाइन फोन स्थापित किए गए हैं जिन पर कॉल करके बंदियों के परिजन बंदियों से बात कर सकते हैं। जो नम्बर आज जेल प्रशासन ने जारी किए हैं उनमें 9424677015, 9424677231, 9424677357, 9424677501 शामिल हैं जिन पर बंदियों के परिजन फोन लगाकर बातचीत कर सकते हैं।
जेलर अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा ने बताया कि किसी भी बंदी से सप्ताह में 2 बार वार्तालाप करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन नम्बरों पर यह सुविधा प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। रविवार या अन्य शासकीय अवकाशों के दिनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। यह सुविधा आज से प्रारम्भ की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post