नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सावधानियों हेतु शिवपुरी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाली जन जागरूकता रैली



आज दिनांक 20.03.20 को कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सावधानियों हेतु जन जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को यह संदेश दिया कि घर से बाहर न निकले, घर से अति आवश्यक एवं विशेष परिस्थितियां हो, तभी बाहर निकले,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं तथा कहीं भीड़भाड़ एकत्रित न करें, मुंह पर फेस मास्क तथा सैनिटाइजर इत्यादि का उपयोग कर संक्रमण से बचने का संदेश दिया ।

जन जागरूकता रेली कलेक्ट्रट शिवपुरी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, कस्टम गेट, लक्ष्मी निवास, कमलागंज, होटल सोनचिरैया, करौंदी सबमेल, साईंस काॅलेज, फिजिकल तिराहा, विष्णु मंदिर, बड़ा बाजार, इमामबाड़ा, कटरा मोहल्ला, सुभाष पार्क, खेड़ापति मंदिर, गुरूद्वारा, माधव चैक, कोर्ट रोड़ से होते हुए अस्पताल चौरहे पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर कलेक्ट्रर शिवपुरी श्री अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एडीएम शिवपुरी श्री आर एस बालोदिया,अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया,थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. दिलीप पाण्डे, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी यातायात सूबे. रणवीर सिंह यादव, सहित शहर के थानों के अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post