शहडोल जिले के सिविल अस्पताल ब्यौहारी का कलेक्टर डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने किया निरीक्षण




निरीक्षण के दौरान बीएमओ  डी.के.पारासर से सिविल अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कर्मचारियों की उपलब्धता की भी पूछताछ की। 

श्री सिंह ने आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक जांच हेतु किट उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड अलग बनाने के संबंध में पूछताछ की। जिस पर बीएमओ ने बताया कि अभी 10 बेड का वार्ड अलग से बनाया गया है।

कलेक्टर ने वाहन आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि अगर कोई संदिग्ध मरीज आता है तो उसे अलग वाहन में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं मुहैया कराते हुए शहडोल तत्काल भेजें। उन्होंने कहा कि आयुष अधिकारियों को भी एक्टिव कर आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद ले।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  सत्येंद्र शुक्ला, सीएमएचओ डॉ0 ओ.पी.चैधरी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. योगेंद्र पासवान, जिला खाद्य अधिकारी श्री कमलेश टांडेकर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी  मनोज लारोकर अन्य अधिकारी उपस्थित है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर का निरीक्षण कर
कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए निर्देश

Post a Comment

Previous Post Next Post