शिवपुरी-अभी अभी खबर आ रही है करैरा तहसील में पदस्थ चौकीदार सुघर सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष जो कि काफी लंबे समय से करैरा तहसील में कोटवार के पद पर पदस्थ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीदार सुघर सिंह परिहार विगत 15 जनवरी के दरम्यान अपने निवास स्थान से अचानक लापता हो गया है बताया जा रहा है उक्त चौकीदार के परिजनों ने काफी जगह तलाशने का प्रयास करने के बाद भी कही पता नही चल सका उक्त मामले कि शिकायत लेकर पत्नी जब थाना करैरा पहुँची तो उसकी शिकायत न लेते हुए भगा दिया गया। वही फिर चोकीदार की पत्नी को बेहोसी की हालत में उसके रिश्तेदार तहसील में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे है। सुघर सिंह के लापता होने के पीछे किसी और चैकीदार पर आशंका व्यक्त की जा रही है
No comments
Post a comment