पंजाब के लुधियाना में संघ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या


नई दिल्लीः पंजाब के लुधियाना में आरएसएस नेता की हत्या की खबर है. शहर के कैलाश नगर में मंगलवार सुबह संघ के नेता रवींद्र गोसाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 60 साल के रवींद्र गोसाई सुबह शाखा से घर लौट रहे थे. जब वह घर के पास पहुंचे थे तो बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश कर रही है. अभी तक हमलावर और हत्या की वजह का पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


आपको बता दें कि इससे पहले केरल के कन्नूर से ही संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें आती थी. इसी के खिलाफ बीजेपी ने पूरे देश में जनरक्षा यात्रा अभियान चलाया है. केरल के कन्नूर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अक्टूबर को कहा था कि 'जब-जब केरल में कम्युनिस्ट गठबंधन की सरकार आती है, तब-तब यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं.' राज्य में भाजपा और आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है औऱ इसके लिए सीधे तौर पर विजयन सरकार जिम्मेदार है.
पंजाब के लुधियाना में संघ कार्यकर्ता  की गोली मारकर हत्या 

Post a Comment

Previous Post Next Post