२० दिन से नहीं है बिजली, अधिकारियो की मनमानी से जनता बेहाल ,आंधी से टूटे पड़े है बिजली के खम्बे


बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से ग्रामीण वासी हो रहे परेसान, 15 दिन से नही है कई गांवों में लाइट

हितेश जैन पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में कर्मचारियों की मनमानी के चलते पोहरी तहसील के कई गांवों में 15 से 20 दिन से लाइट नही है। घटाई, बेशी, रानीपुरा, रांठखेड़ा, भेसदा, राजपुर, बमरा, वेधारी, गुड़ा इन गांवों में 20 दिन से लाइट खराब पड़ी है। यह घटना बीते 15 से20 दिन पुरानी है जब तेज आंधी ओर तूफान के कारण बिजली के कई खम्बे टूट कर जमीन में गिर गए और कई डीपीयो के तार टूट गए लेकिन आज 20 दिन बाद भी लाइट की कोई ब्यबस्था नही की गई है। ग्रमीण वासियो ने पोहरी के बिजली ओफिस में कई बार शिकायत कर दी पर बिजली बिभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई एक्सन नही लिया जा रहा है । आज ग्रामीण वासियो ने 181 सी एम हेल्पलाइन का नम्बर लगाकर शिकायत की है अब देखना यह है कि कब तक इस परेसानी का निराकरण किया जाएगा। इन गाँवों में बिजली नही होने से पानी के लिए परेसान हो रहे है ग्रामीण वासी - घटाई, बेशी, रानीपुरा, रांठखेड़ा, भेसदा, राजपुर, बमरा, वेधारी, गुड़ा इन सभी गांव में बिजली न होने से पानी भरने का कोई साधन नही है ग्रामीण बसियो को पनही भरने के लिए 1 से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है गाव में सिर्फ 1 हेण्डपम्प है जिसमे भी पानी बहुत कम है कभी कभी हेण्डपम्प से पानी निकलना ही बंद हो जाता है पानी के लिए हेण्डपम्प पर आएदिन झगड़े होते रहते है
विधुत विभाग अधिकारियो से सम्पर्क कर रहे है लेकिन फोन नहीं उठरहा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post