उप जेल करैरा में मनाया गया नशा मुक्ति दिवस



शिवपुरी-26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उप जेल करैरा में जेलर दिलीप नायक की पहल पर गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी से आये मुख्य वक्ता डॉ पी.के. खरे ने  नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में बंदियों को विस्तार से बताया ।अन्य वक्ताओं में जितेंद्र सिंह गौतम,सीताराम गुप्ता, रमेश पांडे, कवि प्रमोद भारती, अशोक तिवारी तथा जेलर दिलीप नायक ने अपने उद्बोधन में बंदियों को नशा से दूर रहने का आह्वान किया। बंदियों द्वारा कभी नशा नहीं करने का संकल्प लिया जिनमें मोनेन्द्र सिंह, सीताराम यादव, ध्यानेन्द्र रावत, ब्रजेश एवं वकील यादव प्रमुख बन्दी हैं जिन्होंने आजीवन नशा नहीं करने का संकल्प लिया।संचालन साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं अंत में आभार जेलर नायक ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post