भारत में लांच हुई नई सर्विस , अमेरिका की कंपनी Uber पहुचायेगा घर घर खाना

प्रतिकात्मक चित्र:

भारत में लांच हुई है अमेरिका की कंपनी UberEats 

अमेरिका की कंपनी UberEats भारत में लांच हुई है जो घर घर खाना पहुँचाने का काम करेगी जानिए कैसे...

UberEATS के इंडिया हेड भाविक राठौड़ ने कहा है, ‘यह ऐप बेहतरीन रेस्ट्रो पार्टनर्स, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और इफिशिएंट उबर डिलिवरी नेटवर्क का बेहतरीन मिश्रण है. अलग अलग तरीके के फूड चुनने के लिए यहां यूजर्स के पास काफी ऑप्शन होगा और हमारे डिलिवरी पार्टनर्स फास्ट सर्विस देंगे जो सबके लिए और हर जगह होगी’

ऐपल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर UberEATS ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. इकॉनॉमिक टाइम्स के मुताबिक इस ऐप के जरिए ऑर्डर करने पर 25 से 35 फीसदी कमीशन लगेगा जो उबर के खाते में जाएगा. यानी यह स्विगी जे ज्यादा होगा जो ऑर्डर वैल्यू का 15 से 20 फीसदी कमिशन लेता है.

भारतीय ऐप बेस्ड कैब कंपनी Ola ने भी फूड डिलिवर करने की सर्विस शुरू की थी. लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. ओला की सर्विस ओला कैफे चार शहरों में थी- दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद.

Post a Comment

Previous Post Next Post