गिल्ली-डंडा खेल रहे, तीन किशोरो की बिजली गिरने मौत



सागर।  जिले के बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम मदैया में आज सायंकाल खेल रहे बच्चों पर बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं।

बहरोल थाना प्रभारी ने बताया कि जंगलों के बीच स्थित मदैया गांव में सायंकाल रिमझिम बारिश के बीच कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल थे। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को डायल 100 गाडी से तत्काल बंडा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जबकि तीन अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से बांदरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। घटना शाम सवा चार बजे की है। खलिहान में पांच किशोर गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। इस दौरान मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बादलों की तेज गर्जना के साथ खलिहान में आकाशीय बिजली गिरने से बाबू पिता मोहन वासुदेव उम्र 17 साल, गोपाल पिता मंगतराम वासुदेव उम्र 15 साल, नितिन पिता ब्रजभान वासुदेव उम्र 16 साल, साहिल और दीपक पिता बलराम वासुदेव बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही बेहरोल थाना प्रभारी रवि पाठक स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घायल किशोरों को एंबुलेंस बंडा स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया। इनमें से बाबू, गोपाल और नितिन की रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया, झुलसे दोनों लड़कों का इलाज बंडा स्वास्थ्य में चल रहा है, उनकी हालत नाजुक बताई गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post