पोहरी के 4 छात्र , छात्राओं मोहिनी गुप्ता ,हर्षित बंसल ,अंकित सेन ,दिव्या गोयल ने प्रदेश में बाजी मारी ,

शिवपुरी- वैसे तो काफी समय से कहा जाता रहा है ।  पोहरी सबसे पिछड़ी तहसीलो  (ब्लॉक ) में से एक है । लेकिन कहना भी कुछ गलत नही है । ठीक उसके उलट ही पोहरी  बैराड के छात्र छात्राओ ने एम् पी बोर्ड की 10वी 12 वी के परीक्षा परिणामो में पोहरी , बैराड 4 छात्र-छात्रा ने बाजी मारी ये सिध्द कर दिया है। प्रितिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नही होती ।हमे गर्व है ऐसे होनहार छात्रो पर जिन्होंने पोहरी  का नाम प्रदेश में रोशन किया है |


मोरिट सूची में दर्ज किया अपना स्थान


1-मोहिनी गुप्ता पुत्री राकेश गुप्ता बैराड़(सूची में 7 वा स्थान)
राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़
2-हर्षित बंसल पुत्र मोहन बंसल
बैराड़(सूची में 8 वा स्थान)
राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़
3-अंकित सेन
बैराड़(सूची में 8 वा स्थान
पैराडाइज पब्लिक स्कूल बैराड़
बैराड़(सूची में 8 वा स्थान)
4-दिव्या गोयल पुत्री संजीव गोयल
पोहरीं(सूची में 10 वा स्थान
शांति निकेतन विद्यालय पोहरीं

सभी छात्र व छात्राओं को www.samaykhabar.com परिवार की ओर से ढेरसारी शुभकामनाये | 

Post a Comment

Previous Post Next Post