वावड़ी की सफाई के दौरान मिला 100 वर्ष पुराना, दस लाख का सोना ,जप्त,मजदूर ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

कलेक्टर  ओपी श्रीवास्तव ने  ईमानदार मजदूर चंद्रभान पुत्र छोटे रजक की इमानदारी की सराहना प्रशासन द्वारा 15 अगस्त पर पुरस्कृत किया जाएगा


,
शिवपुरी/करेरा  -शिवपुरी जिले के नरवर विकशखण्ड के अंतर्गतआने
वाली ग्राम पंचायत दिहायला में प्राचीन मंदिर केशवदेव के पुजारी रमन गिरी द्वारा वहां स्थित प्राचीन बावड़ी की सफाई के लिए मजदूर लगाए गए थे और सफाई कार्य प्रारंभ हो चुका था तभी मजदूर चंद्रभान पुत्र छोटे रजक ने खुदाई के दौरान उसे आभूषण जैसी चीज टुकड़ों में दिखाई दी उसने तुरंत इसकी सूचना पुजारी रमन गिरी को दी तो रमन गिरी ने उस जंजीर को अपने पास रख लिया बताया जाता है कि बावड़ी की सफाई के लिए चार मजदूरों द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा था सफाई से पूर्व सभी मजदूरों ने कसम खाई थी कि अगर इसमें कुछ मिलेगा तो हम उसको पूरा मंदिर में लगाएंगे क्योंकि उनको जानकारी थी  कि इसमें  सोना हो सकता है पुजारी को जब सोना सौंपा गया यह घटना लगभग 6 दिन पहले की है ग्रामीण लोगों द्वारा बताया गया था कि इसकी सूचना पूजारी ने किसी को नहीं दी थी जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्राम के भवर सिंह महेंद्र सिंह जवाहर सिंह बलवीर सिंह एवं जगदीश सिंह ने इस घटना की सूचना नरवर तहसीलदार नवीन शर्मा को दी तो तत्काल तहसीलदार नायब तहसीलदार DK ककोडिया को मौके पर भेजा तो वहां पर पहुंचकर नायब तहसीलदार ने पुजारी से जंजीर पुजारी के पास से जप्त कर  नरवर थाने में सुरक्षा के लिए रखवा दी गई इस बात की सूचना जब करेरा एसडीएम सी वी प्रसाद को दी गई सी वी प्रसाद ने नरवर पहुंचकर सोने के टुकड़ों का सुनार के पास ले जाकर उसकी तोल कराई तो सवा 300 ग्राम सोना निकला सुनार द्वारा बताया गया कि यह लगभग सौ साल पुराना है और शुद्ध सोना है जिसकी कीमत 10 लाख के करीब है कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने  ईमानदार मजदूर चंद्रभान पुत्र छोटे रजक की इमानदारी की सराहना की करेरा एसडीएम द्वारा बताया गया कि आज भी ईमानदारी जिंदा है और ऐसे ही ईमानदार मजदूर के लिए प्रशासन द्वारा 15 अगस्त पर पुरस्कृत किया जाएगा । बताया जाता है कि यह सोना 100 वर्ष पुराना है

Post a Comment

Previous Post Next Post