लोगो को मिलेगा घर खरीदने का नया कानून ,आज से बिल्डरों की मनमानी पर रोक

लोगो को मिलेगा घर खरीदने का नया कानून ,आज से बिल्डरों की मनमानी पर रोक  
 
नई दिल्ली - 1 मई यानी आज से देश मे कई नये नियम लागू होने जा रहे है! इसी कड़ी मे आज सोमवार से देश भर मे नया रियल स्टेट sector act लागू होने जा रहा है|इस कानून से घर खरीदने वाले  लोगो को मजबूती मिलेगी और बिल्डरों की मनमानी से निजात मिलेगी | दिल्ली-NCR समेत देश भर मे बिल्डरों  ने जितना भी घोटाला किया है उन पर शिकंजा कसने मे आसनी होगी!


*नये रियल state act की  बड़ी बाते.......*


90 दिन के अंदर रियल स्टेट डवलपर्स, प्रॉपर्टी डीलर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|

- बिल्डर्स किसी भी प्रोजेक्ट की प्रिलोंचिंग नही करवा पाएंगे


- जिस प्रोजेक्ट के लिये निवेशक से पैसा लिया है उसी प्रोजेक्ट मे लगेगा पैसा

- एक प्रोजेक्ट खत्म होने से पहले दूसरा प्रोजेक्ट शुरू नही कर पाएंगे बिल्डर

- अथॉरिटी का आदेश न मनाने पर जेल तक जा सकते है बिल्डर

Post a Comment

Previous Post Next Post