भिंड के बीहड़ में लगी आग,5 घंटे बाद भी काबू नही



भिंड। लहार क्षेत्र के रूहानी-सिंगपुरा के बीहड़ में शनिवार सुबह 10 बजे आग लग गई। देखने ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। बीहड़ में मवेशी चराने गए लोगों ने इसकी सूचना गांव और पुलिस को दी। इसके बाद लहार, मिहोना और दबोह की फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि शाम 4 बजे फिर से आग भड़क गई। सूचना पर लहार पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई।
जानकारी के अनुसार रूहानी-सिंगपुरा गांव के बीहड़ में किसी ने बीड़ी पीकर जलती हुई फेंक दी। चूंकि हल्की हवा चलने से आग ने जोर पकड़ लिया और आग तेजी से फैलने लगी। इससे बीहड़ में ख़ड़ी घास-फूस और पेड़ जलने लगे। बीहड़ में मवेशी चराने पहुंचे लोगों ने आग देखकर पुलिस को फोन किया।
3 जगह की फायर ब्रिगेड पहुंची
बीहड़ में आग की सूचना पर सबसे पहले लहार की फायर ब्रिगेड पहुंची। लेकिन बीहड़ में आग बढ़ती ही जा रही थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड वापस आई। इसके बाद लहार की फायर ब्रिगेड केशवगढ़ की ओर से, मिहोना की रूहानी की तरफ से और दबोह की फायर ब्रिगेड बरहा की ओर से मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post