सर्व ब्राह्मण महासभा ने किया २१ यूनिट रक्तदान

शिवपुरी। सर्व ब्राहंण महासभा द्वारा सामूहिक रक्तदान का आयोजन सोमवार को स्थानीय मंगलम भवन में किया गया। इस रक्तदान में 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राहंण महासभा के अध्यक्ष अजय शर्मा के अथक प्रयासों से ब्राहंण समाज द्वारा पहली बार सामूहिक रूप से 21 युनिट रक्तदान किया गया जिसमें महिला सदस्यों के द्वारा भी रक्तदान किया गया। 

शर्मा के द्वारा बताया गया कि वे काफी समय से अस्पताल में जाकर रक्तदान कर रहे हैं एवं उनका ग्रुप बहुत ही रेयर एबी निगेटिव है जो कि बहुत ही कम मात्रा में मिलता है। उनको बार-बार अस्पताल जाकर इस बात का अहसास हुआ कि ब्राहंण समाज द्वारा भी सामूहिक रूप से जरुरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया जाना चाहिए और उनके द्वारा सामूहिक रूप से रक्तदान किए जाने का कार्यक्रम बनाया गया।
इस अवसर पर सर्व ब्राहंण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल भी उपस्थित हुए उनके द्वारा कहा गया कि समाज को एकजुट रहकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जाना चाहिए और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से समाज के द्वारा जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बृजेश बिरथरे प्रदेश संगठन मंत्री तथा पवन भार्गव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शिवपुरी जिला प्रभारी थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका विशेष सहयोग रहा। उमेश शर्मा महासचिव द्वारा सभी रक्तदाताओं का रक्तदान किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया गया और इसी प्रकार आगे रक्तदान कर सहयोग किए जाने का निवेदन किया गया।
रक्तदान करने वालों में मनीष शर्मा, दीपेन्द्र कुमार शर्मा, पवन भार्गव, मनोज भार्गव, केके दुबे, विजय शर्मा, पंडित विकास दीप शर्मा, अजय पाण्डे, विवेक उपाध्याय, प्रेमप्रकाश शर्मा बंटी, चन्द्रेश चतुर्वेदी, रवि तिवारी, भानू प्रताप शर्मा, अजय शर्मा (टेकरी), महेश कुमार शर्मा, उपेन्द्र कुमार त्रिवेदी मोनू, बीनू शर्मा, प्रवीण खैमरिया, मनोज भार्गव, केशव शर्मा और विपिन शुक्ला आदि के द्वारा रक्तदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post