शिवपुरी। बीते रोज शहर के उत्सव वाटिका में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवपुरी द्वरा स्थानीय उत्सव वाटिका में आयोजित होली मिलन समारोह में पधारे कार्यक्रम के मु य अतिथि राजू जी बाथम (राज्यमंत्री दर्जा), अध्यक्षता की संघठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर ने की।

जबकि आयोजन में श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खान एवं कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, कमलेश शिवहरे, शिवकुमार धाकड़, मनोज अष्ठाना का भी अमिट योगदान रहा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा झांसी से पधारे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शेर सिंह रियार, राष्ट्रीय महासचिव सुन्दर ग्वाला ,प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश सूरज सिंह ग्वाला, बुन्देलखंड प्रभारी तरुण (ग्वाल)यादव, उपाध्यक्ष मौनी पहलवान, कमल सिंह भवनिया, हरदास , सीताराम सहित बीना ग्वाल टोली से पधारे भैया मोनू भाई, भैया टार्जन भैया, भैया संतोष माहते, भैया मुकेश , भैया महेंद्र ,भैया प्रह्लाद व अन्य मित्र एवं शिवपुरी से अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के अध्यक्ष श्री दुर्गा जी ग्वाल, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम ग्वाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र , राजा , महासचिव मुकेश सहित अन्य ग्वाल बंधुजन शामिल हुए।
Tags:
शिवपुरी