बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 14 साल से राज्य की सत्ता में चल रहे वनवास को खत्म किया,



BJP की महाविजय के साथ ही देश के 15 राज्य हुए 'भगवामय'

शनिवार को आए पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने 2 राज्यों में प्रचंड बहुमत हासिल किया. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 14 साल से राज्य की सत्ता में चल रहे वनवास को खत्म किया, तो वहीं उत्तराखंड में भी बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई.
15 राज्यों में बीजेपी
इन दो राज्यों में शानदार जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ आगे बढ़ा. बीजेपी अब देश में कुल 15 राज्यों में सत्ता में है, जिनमें से 9 राज्यों में उसका सीएम है, साथ ही अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सीएम बनेगा. वहीं बीजेपी अन्य 4 राज्यों में सहयोगी पार्टी के रूप में सत्ता में है.
आधे से अधिक देश भगवामय
बीजेपी की यूपी और उत्तराखंड में जीत के साथ ही देश की कुल 53.93% जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के अंतर्गत आ गई है, वहीं भारत का कुल 63.6% हिस्सा भगवामय हो गया है.
जानें कहां है बीजेपी की सरकार -

जानें कहां है बीजेपी की सरकार - 
1. अरुणाचल प्रदेश
2. असम
3. छत्तीसगढ़
4. गुजरात
6. झारखंड
7. मध्य प्रदेश
8. महाराष्ट्र (शिवसेना के साथ)
9. राजस्थान
10. उत्तर प्रदेश (सरकार बननी बाकी)
11. उत्तराखंड (सरकार बननी बाकी)
12. जम्मू-कश्मीर (पीडीपी के साथ)
13. नागालैंड नागा (पीपल फ्रंट के साथ)
14. आंध्र-प्रदेश (तेलगु देशम पार्टी के साथ)
15. सिक्किम (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ)

Post a Comment

Previous Post Next Post