बैंक शेयरों में बढ़ा म्यूचुअल फंड का निवेश

नयी दिल्ली: म्यूचुअल फंडों का बैंक शेयरों में निवेश जनवरी के आखिर में बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने एक साल पहले समान अवधि में बैंकिंग शेयरों में 78,644 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। क्वांटम म्यूचुअल फंड के एसोसिएट फंड मैनेजर (इक्विटी) निलेश शेट्टी ने कहा, ”हम एनपीए के निचले स्तर के पास पहुंच रहे हैं और मूल्यांकन उतना महंगा नहीं है इसलिए हो सकता है कि फंडों ने इस क्षेत्र में लिवाली को वरीयता दी है।”

प्रतिशत के हिसाब से बैंकिंग शेयरों में प्रबंधाधीन इक्विटी आस्तियों का निवेश 20.91 प्रतिशत रहा जो कि दिसंबर के आखिर में 20.84 प्रतिशत था। सेबी के आंकड़ों के हिसाब से बैंकिंग शेयरों में इक्विटी फंडों का कुल आवंटन जनवरी के आखिर में 1,16,002 करोड़ रुपये रहा जो कि इससे पूर्व महीने में 1,06,203 करोड़ रुपये था। उल्लेखनीय है कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली के सफाई अभियान तथा सरकार द्वारा एनपीए को चिन्हित किए जाने के बीच कोष प्रबंधक काफी समय से बैंकिंग शेयरों में अपना आवंटन बढा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post