खाली सीटों पर भी बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश' किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्टे्रेट ने किया बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

खाली सीटों पर भी बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश

किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्टे्रेट ने किया बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

शिवपुरी। माधव चौक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र का गुुुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्टे्रेट और न्यायाधीश चैनवती ताराम ने निरीक्षण किया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण सरला वर्मा और रंजीत गुप्ता भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विशेष प्रशिक्षण केंद्र की निर्धारित संख्या अनुसार बच्चे केंद्र पर नहीं थे। इस दौरान प्रधान मजिस्टे्रेट और न्यायाधीश चैनवती ताराम ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी व केंद्र प्रभारी को खाली पड़ी सीटों पर बच्चों का दाखिला कराने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र पर दर्ज 91 बच्चों में से केवल 67 बच्चे ही मिले। इस दौरान बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र के सचिव सुनील उपाध्याय ने बताया कि कुछ बच्चे इस समय अपने घरों पर गए हैं। अपने निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड की न्यायाधीश और सदस्यों ने केंद्र की रसोई का निरीक्षण किया और बच्चों से बात कर उन्हें दी जाने वाली खानपान सामग्री को लेकर पूछा। बच्चों से बातचीत के दौरान दो बच्चों ने मप्र गान और दो कविताएं भी सुनाई। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने आने वाले दिनों में केंद्र के इन बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा पर भी जोर देने की बात कही। गौरतलब है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह बालक आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र जिले में पन्नी बीनने वाले, निर्धन व असहाय बच्चों के लिए संचालित है। इसमें शासन की ओर से नि:शुल्क शिक्षा और रहने की सुविधा गरीब बच्चों को दी जाती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post